logo

राज्य सरकार का स्टूडेंट्स के लिए तोहफा, 4 लाख तक लोन लेने पर नहीं देना होगा कोई ब्याज;  ये है स्कीम

3512.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हेमंत सोरेन सरकार की गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना में स्टूडेंट्स को 4 लाख तक का लोन लेने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा। बता दें कि गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना शुरू करने का कारण है कि पैसों का अभाव किसी की उच्च शिक्षा में बाधक न बने। इसके लिए सरकार छात्रों को 15 लाख रुपये तक का लोन देगी। इसमें से 4 लाख रुपये तक के लोन पर छात्रों को कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। हालांकि, इस योजना का लाभ पाने के लिए स्टूडेंट्स को राज्य का स्थानीय निवासी होना आवश्यक है। बहरहाल, इसमें ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी।

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
बता दें कि हेमंत सरकार के गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। कैसे करेंगे आवेदन
वहीं, इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://gscc.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगली विंडो खुलने पर, छात्र अपनी जानकारी सही से उसमें भरेंगे और सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद स्टूडेंट्स को स्कीम का लाभ मिलेगा। जानकारी हो कि इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई करना अनिवार्य है।नियमों में हुआ है बदलाव
जानकारी हो कि सीएम के इस कार्यकाल में गुरुजी क्रेटिड कार्ड योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब ऐसे छात्र भी योजना का लाभ ले सकते हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा लेने के लिए पहले से ही किसी बैंक से लोन ले रखा है। इसके लिए उन्हें केवल पहले लिया हुआ लोन बंद कर संबंधित बैंक से एनओसी लेना होगा। इसके बाद उन छात्रों को भी उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक ऋण मिल सकेगा।

Tags - State Government Beneficial for Students Guruji Credit Card Jharkhand News Latest News